पूर्व आई ए एस प्रशिक्षक डा गंगा प्रसाद शर्मा ने प्रतियोगियों को दिया टिप्स
सीतापुर। जो सही रास्ते पर चलकर संघर्ष करते हैं वही सफलता के सोपान चढ़ कर मंजिलें छूते हैं. ये बातें कस्बा के प्रतिष्ठित स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान के सभागार में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी (आईएएस अकेडमी) के पूर्व प्रशिक्षक डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर ने प्रतियोगी छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो उसे हासिल करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं. अर्जुन की तरह निशाना साधते हैं और एकलव्य की तरह लगन लगाते हैं. ये बातें हम अपने महापुरुषों के जीवन दर्शन से भी सीख सकते हैं. मैने अपने जीवन काल में अनेकानेक उतार चढ़ाव देखें हैं. हमें अपने गृह जनपद और अपनी प्रिय बोली अवधी से भी विशेष अनुराग है.इसलिए भले मै देश विदेश रहा लेकिन जड़ों से जुड़ा रहा. आप लोग भी खूब तरक्की करो मगर अपनी जड़ से जरूर जुड़े रहना. इसके बाद उन्होंने आई ए एस अकेडमी मसूरी, चीन के विश्वविद्यालयी अनुभवों को साझा किया.

अन्तरराष्ट्रीय भाषा संस्थान सूरत और भाखा पत्रिका के भारत निर्माण की भूमिका पर भी उद्बोधन दिया. शिक्षा के प्रति विशेष समर्पण देखकर आर डी वर्मा को शिक्षा पुरूष कहकर सम्मान दिया. स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक व शिक्षाविद आर डी वर्मा ने कहा कि ये संस्थान का ही सौभाग्य नहीं बल्कि पूरे सिधौली कस्बे का सौभाग्य है कि आप यहाँ पर आये और राष्ट्र निर्माण के निमित्त शानदार उदबोधन दिया है, प्रेरणाप्रेरणारूपी अमृत की बरसा की है. हर कोई आपकी अदभुत वाणी का कायल हो गया है. हम लोगों के मानस पटल पर आपका अविस्मरणीय उदबोधन अंकित हो गया है जो सदैव बना रहेगा. संस्था परिवार के लोगों ने डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर को उत्तरीय देकर सारस्वत सम्मान भी दिया.
इस मौके पर ऐम कॉलेज के प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति, ग्राम पंचायत अधिकारी नीतू वर्मा, लेखपाल अनूप कुमार, प्रवेश कश्यप, मन्तसा, अवधेश विश्वकर्मा, प्रीती सहित सैकड़ों प्रतियोगी उपस्थित रहे.