Surya Satta
सीतापुर

पटटी तालाब पर विदेशी ने डाला डेरा, ग्रामीणों ने मुहैया कराया सुरक्षा का घेरा

ऋषि मिश्र

 सीतापुर : मौसम सुहावना होने के साथ ही विदेशी पक्षियों की खेप भी आनी शुरू हो गई है. तहसील सिधौली के कसमंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत महोली मजरा पट्टी के करीब चार बीघे में फैला तालाब इन दिनों विदेशी मेहमान परिदों के कलरव से चहक रहा है. चौबीस घंटे इस तालाब की रौनक देखने लायक बनती है, जब तालाब में विदेशी पक्षी एकत्रित होकर एक साथ उड़ते नजर आ जा रहे हैं सिधौली तहसील अंतर्गत स्थित इस विशाल तालाब में मौसम बदलते ही विदेशी पक्षी डेरा डालने लगते हैं.

 

तालाब का इतिहास बहुत पुराना है. लगभग चार बीघा में फैला यह तालाब पटटी गांव के बीच स्थित है. एक समय में यह तालाब अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता था, और विदेशी मेहमान की खेप कई-कई शिफ्टों में आकर यहां अपनी छुट्टियां व्यतीत करती थीं. वर्तमान समय में देखरेख के अभाव में तालाब उपेक्षा का शिकार है. चारों ओर गंदगी ही बिखरी पड़ी रहती है. बावजूद इसके ठंड के मौसम में विदेशी मेहमान यहां की रौनक बढ़ा जाते हैं, कमलापुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी ऋषि मिश्र से बात की गई.

 

तो उन्होंने बताया तालाब नपाई के लिए कई बार उप जिलाधिकारी सिधौली को प्रार्थना पत्र भी दिया गया. लेकिन उस पर क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया. संज्ञान लिया गया होता तो हो सकता है कोई तो यदि तालाब की सफाई हो जाए तो न सिर्फ खूबसूरती में चार-चांद लग जाए, बल्कि मेहमान पक्षी और भारी तादाद में आने लगेंगे. ग्रामीणों की मानें तो तालाब में विभिन्न प्रजातियों की मछलियां भी निवास करती हैं, सर्द मौसम प्रारंभ होते ही विदेशी पक्षी व मछली की वजह से तालाब अपनी अलग ही पहचान कायम कर देता है. भोर में इस तालाब के निकट पहुंच जाएं तो अनेक प्रकार के रंग बिरंगे पक्षियों की भरमार नजर आती है.

 

वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गोकरण नाथ मिश्र शुक्ल रामकृष्ण मिश्र उर्फ मिन्टु अशोक शुक्ल रजनेश शुक्ल शिवेंद्र मिश्र कमलाकांत शुक्ल श्रीकांत उर्फ पुलन विनोद शुक्ल ने प्रशासन से तालाब की सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की मांग करते कहा कि यदि इसके चारों ओर सुनियोजित तरीके से कार्य हो जाए तो इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page