ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों की फूड सेफ्टी ऑन व्हील लैब वैन के माध्यम से की गई जांच
सीतापुर। मिलावटी खाद्यय पदार्थों की बिक्री मद्देनजर सरकार की मंशा के अनुरूप जिला अधिकारी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों की जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील लैब वैन के माध्यम से तहसील बिसवा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच की गई.
जांच में व्यापारियों ने आटा बेसन दालें पानी मसाले तथा खान-पान के दुकानदारों ने चावल छोला सब्जी दही दूध घी तेल आदि की भी जांच कराई और मौके सही खाद्यय पदार्थ की पहचान की तहसील क्षेत्र के शहरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी के वर्मा व ग्रामीण खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि सही भोजन बेहतर जीवन योजना के अंतर्गत खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट को समाप्त करने के लिए उनके स्थान पर ही सचल लैब के माध्यम से प्राथमिक जांच की जा रही है.
जिसमें कोई दुकानदार व घर स्वामी अपने खाद पदार्थों की जांच करा सकता है. फूड सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से तहसील क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह जाकर वहां पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई.