फुड कमीश्नर सौरभ बाबू ने धान क्रय केन्द का किया औचक निरक्षण
सीतापुर : विकास खण्ड कसमण्डा क्षेत्र में पी सी एफ द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्र साधन सहकारी समित थानापट्टी, साधन सहकारी समित बहिरीमऊ व राजकीय धान क्रय केन्द्र कसमण्डा धान क्रय केन्द्रो पर साफ सुथरा व सूखे धान की खरीद का कार्य स्वचार रूप से चल रहा है.
इसी क्रम मे धान क्रय केन्द्र बहिरीमऊ का औचक निरिक्षण फूड कमिश्नर सौरभ बाबू ,आर एफ सी संतोष कुमार, आर एम ओ अरविंद कुमार दुवे,ए आर क्वापरेटिव नवीन चन्द्र शुक्ल,जिला प्रबंधक पी सी एफ अतुल चौधरी द्वारा धान क्रय केन्द्र पर चल रही धान खरीद व दस्तावेजो का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान सबकुछ सही मिलने पर सभी अधिकारी संतुष्ट दिखे.