सीएचसी गोंदलामऊ में टी.बी.के मरीजों को वितरित की गई खाद्य व पोषण सामग्री
सीतापुर। शुक्रवार को सेवा पखवारा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गोंदलामऊ में टी.बी.के 40 मरीजों को खाद्य व पोषण सामग्री का वितरण सीएचसी अधीक्षक डाक्टर धीरज मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया.
वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर धीरज मिश्रा ने मरीजों को बताया कि टी.बी. अब लाइलाज बीमारी नहीं है इसके रोगी अगर नियमित व चिकित्सीय सलाह के अनुसार दवाएं लेते रहते हैं तो पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाते हैं उन्होंने बताया कि टी.बी. की जांचे तथा दवाएं सी.एच.सी. पर पूर्ण रूप से निःशुल्क उपलब्ध हैं साथ ही उन्होंने बताया कि मरीजों को पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मरीज के खाते में छह माह तक प्रति महीने पांच सौ रुपये प्रदान किये जाते हैं तथा इलाज के दौरान पौष्टिक आहार लेते रहना अति आवश्यक बताया साथ ही उनके द्वारा अवगत करवाया गया कि आज वितरित की गयी पोषण खाद्य सामग्री प्रति माह कुल 06 माह इलाज तक की अवधि में प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम में समस्त चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित रहे.