Surya Satta
सीतापुर

शिव जयंती के उपलक्ष में पंच दिवसीय प्रभात फेरी का किया गया आयोजन

सीतापुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बिसवां इकाई द्वारा शिव जयंती के उपलक्ष में आयोजित पंच दिवसीय प्रभात फेरी का समापन संस्था प्रमुख ब्रह्माकुमारी शिप्रा द्वारा किया गया. उनके द्वारा परमपिता शिव के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित जनसमूह को राजयोग की शिक्षा दी.
अन्तिम दिन प्रभात फेरी जहांगीराबाद बस स्टॉप से प्रारंभ होकर बड़ा चौराहा, मिस्टर गंज गोपाल नगर, सत्यन पुरवा ,चीनी मिल ,बड़े हनुमान मंदिर होते हुए पुनः जहांगीराबाद बस स्टाप पहुंची. ब्रह्माकुमारी शिप्रा व प्रीति ने प्रभात फेरी मे सम्मिलित नगर व निकटवर्ती ग्रामीण अंचल से आए हुए भाई -बहनों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया. बहिन प्रमिला कुसुम अनीता रेनू पूनम सिंह राजवती, राजरानी बंदना ,रीता, मीना तथा भाई अजय रामनारायन, आशीष, उमेश राजकुमार, शत्रुघन सिंह बालेश्वर, कुलदीप सिंह का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page