Surya Satta
सीतापुर

पंच दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का  कन्या भोज के साथ हुआ समापन

सीतापुर। सिधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित प्राचीन डगरहा धाम आश्रम पर पंच दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ एवं संत सम्मेलन का समापन व पूर्णाहुति,विशाल कन्या भोज के साथ किया गया.
 इस मौके पर भारी सख्या मे लोगो ने यज्ञ स्थल पर चल रहे प्रवचनो के माध्यम से धार्मिक व पौराणिक ज्ञान अर्जित किया. इसके उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
डगरहा धाम आश्रम के महंत मोहनदास त्यागी जी की अध्यक्षता मे आयोजित महायज्ञ मे दूर दराज से पधारे श्रद्धालुओ ने आकर पुण्य का लाभ लिया. बिठूर कानपुर के आशीष शास्त्री, रेउसा से पधारी सावित्री देवी , अयोध्या प्रसाद, रामसेवक अनुरागी आदि द्वारा कथामृत वर्षा की गई. तथा लखनऊ से पधारे नेम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब  दिखाए गए.
जिसमें आंखों पर पट्टी बांध कर लक्ष्य पर शब्दभेदी बाण चलाना, बगैर हांथ लगाए शरीर से लोहे की सरिया झुकाना आदि. सन्त सम्मेलन मे प्रसिद्ध वक्ताओ ने मानस , कृष्ण चरित्र गोपी, भगवद्भक्ति, सहित अनेक विषयो पर मर्मस्पर्शी प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओ को सराबोर कर दिया. पूर्णाहुति के दौरान हजारो कन्याओं को भंडारे के माध्यम से भोजन कराया गया। जिसमे हजारो की संख्या मे पहुंचे महिलाओ व बच्चो ने प्रसाद ग्रहण किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page