आर्थिक तंगी ने ली एक और किसान की जान
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक किसान ने आर्थिक तंगी के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
मृतक प्यारेलाल के चचेरे भाई घनश्याम
हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के काकेमऊ गांव निवासी किसान प्यारेलाल 48 वर्ष पुत्र माधव राम शनिवार को रात करीब 8 बजे आवारा मवेशियों से अपने खेत की रखवाली के लिए गये हुए थे. खेत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उनकी काफी हालत खराब हो गई. जब वह खेत से काफी समय बीत जाने के बाद भी घर नही पहुंचे तो परिजनों द्वारा उनके मोबाईल नम्बर पर फोन किया गया. फोन पर वह बात नही कर पा रहे थे. जिसके कारण परिजनों को सक हुआ. जिसके बाद परिजन आनन फानन में खेत पर पहुंचे, जहां तडपते हुए मिले. परिजनों के पूछने पर सल्फास गोली खाना बताया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्होंने सीएचसी भरावन में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्यारेलाल की गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. लखनऊ में ही पुलिस द्वारा भरे गये पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. मृतक किसान के चार बच्चे है जिनमें दो बच्चे नाबालिग है