Surya Satta
राष्ट्रीय

सीएम योगी से मिलकर फिल्मी हस्तियां हुईं गदगद

 

मुम्बई : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले रोड शो करने मायानगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फिल्मी हस्तियों के बीच गुरुवार शाम को गर्मजोशी से मुलाकात हुई. सीएम योगी से भेंट करने के बाद फिल्मी हस्तियों ने इसे बेहद आनंदित करने वाला पल बताया. फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात को सुखद अहसास बताया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ बातचीत हमेशा आनंद देती है.

फिल्म उद्योग के अपने करीबी दोस्तों सुनील शेट्टी, सुभाष घई और राहुल मित्रा के साथ आज मुंबई में उनसे मुलाकात हुई. आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) के लिए राज्य सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं. वही राहुल मित्रा ने भी सीएम योगी से हुई मुलाकात को अविस्मरणीय बताते हुए उत्तर प्रदेश में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page