दो पक्षो में वोट मांगने को लेकर मारपीट, कई लोग घायल
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में वोट मागने को लेकर दो पक्षों में मार मीट हो गई. मारपीट में कई लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अलग अलग आरोप लगाए हैं. वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है.
सीतापुर जनपद अन्तर्गत बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरी सहदेवा में दो पक्षो में वोट मांगने और एक पार्टी के पक्ष में वोट मांगने को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई.
पिपरी सहदेवा निवासी रामू पुत्र राम प्रसाद ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए उसपर दबाव बनाया. इसी कारण झगड़ा हुआ और दूसरे पक्ष के लोगों ने रामू समेत अन्य पर बांके से प्रहार कर दिया. जिसमें रामू पुत्र रामप्रसाद, रजनेश पुत्र सुरेश, सुनील पुत्र रामप्रसाद को गंभीर चोट आयी हैं. वहीं दूसरे पक्ष के मुकीम पुत्र नसीम ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज करते थे इसी कारण मारपीट हुई है जिसमें मुकीम पुत्र नसीम को भी चोट लगी हैं. घायल अवस्था में दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिसवां में भरती कराया है.
डॉक्टरों ने मुकीम पुत्र नसीम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है विधिक कार्यवाही की जा रही है.
दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा अपने समर्थकों समेत कोतवाली बिसवां पहुंचे और मामले की जानकारी ली पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वाशन मिलने के बाद निर्मल वर्मा चले गए.