सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा के द्वारा लगाया गया फैलेरिया जांच शिविर
सीतापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा की टीम द्वारा ग्राम पंचायत बेहडा बैकुंठपुर में फाइलेरिया रोगियों की जांच हेतु प्रीटास कार्यक्रम के तहत कैंप लगाया गया.
प्रीटाश कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा से कार्यक्रम प्रबंधक कोहिनूर सिंह एलटी बंदना एल ए मोहम्मद बैश बीसीपीएम हुआ संबंधित आशा उपस्थित रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अर्चना मिश्र सहायक मलेरिया अधिकारी आर्यन शुक्ल फैलेरिया निरीक्षक ने उक्त काम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित जनमानस को जनित रोगों प्रिटास कार्यक्रम की महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया यह कैंप अभी इसी क्षेत्र में दो दिन और चलेगा.
सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक अरविंद बाजपेई ने बताया कि इच्छुक लोग यहां आकर अपनी फैलेरिया की मुफ्त जांच करा सकते हैं आप 53 लोगों की मलेरिया की जांच हुई जिसमें 5 लोग जांच में फाइलेरिया धनात्मक पाए गए.