Surya Satta
सीतापुर

मौलाना फैजान हुसैन के सर पर फजीलत की बाँधी दस्तार   

सीतापुर। मौलाना फैजान हुसैन को एजाजी दस्तार से नवाजा गया. विगत 26 मार्च को जनपद मऊ के घोसी स्थित मदरसा अहले सुन्नत शमसुल उलूम में मौलाना फैजान हुसैन के सर पर फजीलत की दस्तार बाँधी गयी थी. इसी क्रम में शुक्रवार को मोहल्ला मियां गंज स्थित नूरी मस्जिद में एक प्रोग्राम का आयोजन कर मौलाना अनवार हुसैन कादरी के हाथो उन्हें एजाजी दस्तारे फजीलत से नवाजा गया.

 इससे पूर्व ख़िताब करते हुए मौलाना अनवार हुसैन कादरी ने कहा कि शिक्षा ही इंसान की सबसे बड़ी दौलत है. लोग शिक्षित होंगे तभी एक बेहतर समाज की बुनियाद रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि मदरसा से निकलने वाले छात्र मुल्क और मिल्लत की तरक्की में अपना अहम किरदार अदा कर सकते हैं.

 कहा कि हर बाप की दिली ख्वाहिश होती है की उनका बच्चा आलिमे दीन बने क्योंकि मैदाने महशर में जब कोई किसी का पुरसाहाल नहीं होगा तब यही आलिमे दीन काम आएंगे. इस अवसर पर मस्जिद के नमाजियों ने फूल माला पहनकर मौलाना अनवार हुसैन कादरी व मौलाना फैजान हुसैन का स्वागत किया एवं मुबारकबाद दी.
 इस मौके पर मास्टर तबस्सुम हुसैन, सय्यद हुसैन कादरी, इस्माइल कादरी, हाफिज जीशान बरकाती, मौलवी शाहबाज वाहिदी, महबूब अली, एजाज अली, हस्सान रजा,सलमान रजा, रेहान कादरी, हाफिज कुर्बान, हबीबुल्ला खान आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page