Surya Satta
सीतापुर

फौजी के भाई ने दबंगो के विरुद्ध दी तहरीर

 सीतापुर। कमलापुर थाना इलाके में फौजी के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है. आरोप लगाया है कि विपक्षी एक जुट होकर जान माल की धमकी देते हैं. जिससे उसका गांव में रहना मुश्किल हो गया है।थाना प्रभारी ने हल्के के दरोगा को तत्काल  जांच कर कारवाई को निर्देशित किया है.
क्षेत्र के गनेश पुर(डोभा) निवासी कौशल पाल पुत्र प्रमोद पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके माता पिता तीर्थ यात्रा को गए हैं. छोटा भाई फौज में ड्यूटी कर रहा है. मुझे अकेला देखकर गांव के विपक्षी मोतीलाल, संदीप, रामू व स्वामी  गंदी गंदी गालियां देते हैं. विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देते हैं. एक जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है. जिस पर विपक्षी कब्जा करने की नीयत से दबंगई कर रहे हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page