पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर किसानों को किया गया सम्मानित
सीतापुर। किसानों के मसीहा(Farmers’ Messiah) एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह(Former Prime Minister Late Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिवस पर किसानों को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र अम्बरपुर, सीतापुर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया. उसके पश्चात उनके द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई.
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अमरनाथ सिंह ने किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा चौधरी कहते थे देश के विकास का रास्ता खेत खलिहान से होकर गुजरता है इसलिए जब तक हमारा किसान सुखी नहीं होगा देश का विकास नहीं हो सकता. वैज्ञानिक डॉ उमेश कुमार सिंह ने चौधरी जी द्वारा किसानों के हित में किए गए विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा की एवं कहा जमीदारी उन्मूलन भी चौधरी जी की ही देन है. गृह वैज्ञानिक ऋचा सिंह ने चौधरी जी के जीवन का परिचय कराते हुए अपने संबोधन में कहा चौधरी जी चाहते थे किसानों की सभी समस्याओं का हल निकले और किसान सुखी हो.
इस अवसर पर तकनीकी सत्र में अमरनाथ सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन पर जानकारी प्रदान करते हुए किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पर चर्चा की. डॉ उमेश कुमार सिंह ने मृदा स्वास्थ्य में आ रही दिनों दिन गिरावट एवं उनके कारणों तथा प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती पर चर्चा की तथा गृह वैज्ञानिक ऋचा सिंह ने मानव जीवन में पोषण का महत्व एवं पोषण में गृह वाटिका का योगदान तथा कुपोषण दूर करने के तरीके पर जानकारी दी. इस अवसर पर किसानों को सम्मानित किया गया तथा पोषण गृह वाटिका में रोपण हेतु अमरुद के पौधे वितरित किए गए.