किसान दिवस पर कसमंडा ब्लॉक परिसर मे किसानो को किया गया सम्मानित
सीतापुर : ब्लाक कसमण्डा परिसर सभागार मे भारत के पूर्व प्रधान मंत्री किसानो के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की जयन्ती की जयन्ती ब्लाक प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी गोष्ठी की सुरूआत चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी.
कार्यक्रम मे उपस्थित गन्ना पर्यवेक्षक रामप्रताप रावत, कृषि रक्षा ईकाई प्रभारी कसमण्डा रंजीत कुमार वर्मा,गोदाम प्रभारी कसमण्डा मथुरा प्रसाद, टी ए हरिशंकर वर्मा ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि 23 दिसम्बर 1902 को मेरठ जिले की हापुण तहसील के ग्राम नूरपुर मे चौधरी चरण सिंह का एक साधारण किसान परिवार मे जन्म हुआ था और वह शुरूआत से ही राजनीत मे जाकर किसानो को उनका हक दिलवाने का वीडा उठाया था उन्होने पहला विधान सभा चुनाव हापुण से 1937 मे लडकर बिधायक बने और विधान सभा पहुचे लेकिन अकेले विधायक होने के नाते उन्हे कोई खास कामयाबी नही मिली तो उन्होने अपना इरादा बदला और मेरठ से पार्लियामेंट का चुनाव लडकर 28 जुलाई 1979 को पार्लियामेंट पहुंचकर प्रधानमंत्री का पद भार ग्रहण करके किसानो के हित मे काई सराहनीय कार्य किए इस लिए आज भी लोग उनके जन्म दिवस पर उन्हे याद करते है.
कार्यक्रम मे ब्लाक कसमण्डा मे गेहू का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करने के लिए सत्यप्रकाश सिंह, गन्ना मे सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करने के लिए सत्यपाल सिंह, औद्योगिक उत्पादन मे रियाज अहमद को पुरस्कार स्वरूप 2000 हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से व प्रशस्ति पत्र ब्लाक प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी द्वारा दिया गया इस मौकेपर कृषि विभाग बी टी एम मनोज कुमार, ए टी.एम मोहित तिवारी ,टी ए विजय कुमार, राकेश कुमार, गन्ना परिवेक्षक विनय कुमार सिंह, गोकरन नाथ मिश्र, पप्पू सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.