राजकीय नलकूप चालक से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी से की शिकायत
सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली क्षेत्र के बाड़ी गांव के राजकीय नलकूप संख्या 10 के चालक राणा प्रताप सिंह व उनके द्वारा रखा गया नलकूप चलाने के लिए दैनिक मजदूरी पर रखे गए व्यक्ति रामस्वरूप से किसान पीड़ित व परेशान है. जिसकी शिकायत किसानो ने जिलाधिकारी सीतापुर से की है. किसानो का आरोप है कि नलकूप चालक महीने मे एक-दो बार नलकूप पर आते है.
नलकूप चालक राणा प्रताप सिंह बाड़ी गांव के रामस्वरूप को चाभी दे रखी है, राम स्वरूप प्रति किसान से 50-100 रूपए अवैध धन उगाई करता है. नलकूप चालक राणा प्रताप सिंह द्वारा रखा गया फर्जी नलकूप चालक रामस्वरूप अवैध धन उगाई का हिस्सा नलकूप चालक राणा प्रताप सिंह को पहुंचाता है. अधिक पैसा मिलने पर नम्बर काट कर पानी दे देते है. यदि कोई किसान उक्त मामले की शिकायत की बात करता है तो नलकूप चालक अपने करीबी किसानो से फर्जी मुकदमे फंसाने की धमकी देता है. नलकूप चालक तबादला नीति की धज्जिया उड़ाते हुए कई वर्षो से दस नम्बर नलकूप पर जमा है.