Surya Satta
सीतापुर

परमात्मा व प्रसासन का मार झेल रहे जलालपुर के किसान

 

सीतापुर। ग्राम पंचायत भगौतीपुर के मजरा रफादपुर में बने राजकीय नलकूप संख्या 124 C का बीते सोमवार 11 जुलाई को बिजली खराबी के कारण स्टार्टर जल गया था जिस कारण किसानो की धान रोपाई नहीं हो पा रही है किसान इससे परेशान हैं. बिजली खराबी के कारण( लो वोल्टेज व हाई वोल्टेज) नलकूप चलाने से मोटर जलने का खतरा है व डायरेक्ट तार लगाने से जनहानि का खतरा भी बना हुआ है.

किसानों की बेड सूखी जा रही है आलम यह है कि कुछ किसानों के खेतों में आधे खेत में पानी पहुंच चुका है और आधे में नहीं जिस कारण वह दुखी होकर खेतों में भगवान को याद रहें है जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी ने बताया स्टार्टर ना होने के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्टार्टर जल गया था जिसकी सूचना जेई को दिया था जई ने कहा था स्टार्टर लेकर आओ नया ले जाकर लगवा दो अब वह कह रहे हैं कि नया स्टार्टर अभी नहीं है ऐसे ही चलाओ जिससे लो वोल्टेज आने पर नलकूप का मोटर फूटने का डर है अगर नलकूप चला भी दिया जाता है तो लो वोल्टेज की वजह से आधी पाइप पानी देता है और मोटर गर्म हो जाता है जिस कारण किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page