Surya Satta
सीतापुर

रामगढ़ चीनी मिल गन्ना लेकर आये किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ चीनी मिल में गन्ना लेकर आये किसान की बीता देर रात 2 बजे के करीब संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. रामगढ़ चौकी से लगभग 100 मीटर की दूरी की घटना है.
मृतक किसान किशोरी पुत्र सहदेव जो बरचंदपुर थाना मछरेहटा का रहने वाला था जिस ट्रैक्टर के नीचे शव मिला उसका ड्राइवर अमित यादव रमुवापुर थाना मछरेहटा का निवासी है. मौत का कारण अभी पता नही चला है.

वहीं सूचना के बाद संदना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग 4 बजे सुबह शव को सीएचसी गोंदलामऊ ना ले जाकर सीएचसी मछरेहटा ले जाया गया. किसान की जहां मौत हुई वहां से सीएचसी गोंदलामऊ नजदीक है. आखिर क्या वजह रही की शव को सीएचसी मछरेहटा ले जाया गया, यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page