Surya Satta
सीतापुर

मधुमक्खियों के हमले के दौरान कुएं में गिरा किसान, उपचार के दौरान मौत 

सीतापुर। खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए भागते समय किसान कुएं में गिर गया इससे किसान की मौत हो गई.
 बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जंगलविलास मजरा कैमहरा कलां निवासी रामजीवन पुत्र लाल जी गांव के पूरब अपने खेत मे गन्ना छीलने गए थे. इसी बीच मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.  मधुमक्खियों से बचने के लिए किसान भागने लगा. भागते भागते किसान बगल के गया प्रसाद के खेत में बने कुएं में गिर गया.
 घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने किसान की काफी खोजबीन की. किसान लहूलुहान हालत में कुएं मे मिला. परिजनों ने किसान को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ घर लेकर चले गए.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page