बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन जरूरी: डॉ. आनंद
सीतापुर। महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने, बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में जानकारी देने एवं परामर्श देने के लिए एक निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग एवं पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार ने सीएचसी पर परिवार नियोजन सेवाओं के प्रबंधन हेतु किये गए प्रयासों एवं उम्मीद परियोजना द्वारा दिए जा रहे सहयोग की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. अमृता ने महिलाओं से परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवा की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर प्रजनन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए परिवार नियोजन अपनाने पर जोर दिया।
पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि पूर्णिमा ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के बीच परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच को बढ़ाना और प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। यह परियोजना क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने और परिवार नियोजन विधियों को अपनाने को बढ़ावा देने सहायक रहो ही है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण में तेजी से बदलाव आ रहा है और संसाधन भी सीमित हो रहे है, इसका उपयोग सही एवं पूर्ण होना आवश्यक है, इसमें संतुलन बनाये रखने के लिए परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों की मुख्य भूमिका हो सकती है।
इस मौके पर गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाने वाली व गोली का सेवन करने वाली, कापर टी का प्रयोग करने वाली और नसबंदी कराने वाली तीन-तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एक पुरुष को भी नसबंदी कराने पर उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम के जिला सलाहकर जावेद खान सहित आशा देवी, नीलम देवी, विनोदनी, लक्ष्मी, पूर्णिमा, नसरीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।