नेशनल इंटर कॉलेज में गोष्टी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताए यातायात के नियम
सीतापुर। सिधौली कोतवाली पुलिस ने गोष्टी के माध्यम से नेशनल इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताएं एवं सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया आपको बता दें कि कस्बा सिधौली के नेशनल इंटर कॉलेज में आज सिधौली कोतवाली पुलिस बच्चों को जागरूक करने पहुंची उन्होंने छात्र-छात्राओं को गोष्टी के माध्यम से जागरूक किया.
इस मौके पर महिला चौकी इंचार्ज अर्चना शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आमतौर पर 18 साल से कम आयु की छात्राएं स्कूटी चलाते नजर आती हैं तथा वह हेलमेट भी नहीं लगाती हैं या गैरकानूनी है 18 साल से पहले की छात्राओं को दोपहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए एवं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने चाहिए हम चार पहिया वाहनों में चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को बचाने के लिए हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए इस मौके पर गोष्ठी में महिला चौकी इंचार्ज अर्चना शुक्ला कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार चौरसिया समेत विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.