Surya Satta
सीतापुर

शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ उत्क्रष्ट शिक्षक सम्मान समारोह  

 

सीतापुर। सोमवार को राजकीय इन्टर कॉलेज सीतापुर में जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमे विकास खण्ड सिधौली से ऑपरेशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स को संतृप्त करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्राथमिक विद्यालय मल्लापुर की प्रधानाध्यापिका शिखा श्रीवास्तव को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा सम्मानित किया गया.

उनके द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने हेतु भी निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. ग्राम पंचायत हुसैनगंज के ग्राम प्रधान दयाशंकर को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्रों के शिक्षकों अंकित शेखर,ज्योत्स्ना श्रीवास्तव व अनूप कमले को भी सम्मानित किया गया. सिधौली विकास खंड के लिए ये हर्ष का विषय रहा खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए विकास खंड के सभी विद्यालयो को कायाकल्पित बनाने का संकल्प लिया और छात्रों को निपुण बनाने हेतु शिक्षकों को प्रयास करने हेतु प्रेरित किया.

जिससे ब्लॉक सिधौली जनपद का प्रथम कायाकल्पित एवं निपुण विकास खण्ड बन सके इस अवसर पर बी आर सी पर उपस्थित एआरपी आलोक शुक्ला,गिरीश यादव,बसंत कुमार,उमेश कुमार सिंह,पीयूष सिंह राठौर,रोहित तिवारी,राहुल श्रीवास्तव,सौरभ कुमार सिंह,राहुल सिंह,आंनद कुमार,सुनील यादव,रेनू वर्मा,पुष्पलता पाठक आदि ने बधाई दी.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page