Surya Satta
सीतापुर

सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न 

 सीतापुर। सेठ देवेश्वर दयाल मांटेसरी स्कूल में हिन्दी मीडियम व अंग्रेजी मीडियम का परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक निर्मल वर्मा रहे.
 कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता महेश चन्द्र मेहरोत्रा ने की संचालन सहप्रबंधक आनन्द कुमार खत्री ने किया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सविता मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र का पूजन‌ व सेठ देवेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ.
 अंग्रेजी मीडियम के टापर बच्चों में तालबिया रजी,मो जुहैब जहीन व‌ शौर्य मिश्रा को तथा हिन्दी मीडियम के टापर मश मिदहत फातिमा, अनन्या देवी,इफ्तिसा हुसैन को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि ‌निर्मल वर्मा ने कहा कि शिक्षा वो धन है जो कभी कम नहीं होता  बल्कि निरंतर बढ़ता ही रहता है.
बिद्यालय के संस्थापक प्रबंधक महेश चन्द्र मेहरोत्रा ने कहा कि ये विद्यालय लगभग 32वर्षो से सर्वधर्म समभाव के साथ शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। इस विद्यालय ने डॉक्टर, ‌सी ए, व  प्रशासनिक अधिकारी राष्ट्र को प्रदान किये‌ हैं.
इस कार्यक्रम में सभी प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया तथा शेष सभी बच्चों को परीक्षाफल‌ के‌ साथ प्रोत्साहित करने के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा सीतापुर के उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश‌ वर्मा, वीरेश‌ मिश्रा,विवेक गौड़, जीपी श्रीवास्तव, रामकुमार, अजरा खातून,विवेक सिन्हा, अनुग्रह गुप्ता, रीतू मिश्रा , स्मृति श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, सहित अभिभावक गण व समस्त ‌स्टाफ उपस्थित रहा.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page