हर लक्षित दंपति को मिले परिवार नियोजन की सेवाएं: डॉ. संजय गौड़
सीतापुर। देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं भी जनसंख्या नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इसी को देखते हुए ऐलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोवियस फाउंडेशन व पॉपुलेशन ऑफ इंडिया के द्वारा उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना की गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय गौड़ ने फीता काट कर इस परामर्श केंद्र उम्मीद का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उम्मीद परियोजना का संचालन जिले में परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान करना और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ प्रदान करना एवं है। परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार करना है। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को पुरुष नसबंदी की और ध्यान देना चाहिए।
पीएफआई संस्था की प्रतिनिधि पूर्णिमा ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को उम्मीद परियोजना द्वारा बनाई गई परिवार नियोजन से संबंधित किट का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा पीएफआई संस्था के द्वारा जिले के दोनों चिकित्सालयों, जिले की नौ सीएचसी एवं पीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्रों का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह जिले का दूसरा उम्मीद परामर्श केंद्र है। इससे पूर्व परसेंडी खैराबाद और कसमंडा सीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्र शुरू किए जा चुके हैं। इस मौके पर डॉ. नीतेश वर्मा, बीसीपीएम स्मृति शुक्ला, स्टाफ नर्स वंदना अवस्थी, पूजा यादव, एएनएम मीना देवी, पदमा दीक्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।