Surya Satta
सीतापुर

सीएचसी कसमंडा में राज्य स्तरीय एनक्वास टीम द्वारा किया गया मूल्यांकन

 

सीतापुर। 5 बार लगातार कायाकल्प अवार्ड पर अपना दबदबा कायम करने वाली सीएससी कसमंडा में आज राज्य स्तरीय एनक्वास की टीम द्वारा सीएससी कसमंडा में मूल्यांकन किया गया के दौरान एनक्वास टीम द्वारा बहुत ही बारीकी से पूछताछ एवं सीसी परिसर का मूल्यांकन किया गया.

 

जिसमें कुछ कमियां भी मिली है जिन्हें अति शीघ्रता से सीएससी अधीक्षक कसमंडा डॉ अरविंद बाजपेई को दुरुस्त करवाने के दिशा निर्देश भी दिए गए टीम द्वारा सीएससी कसमंडा परिसर में पौधारोपण भी किया गया वही टीम के पहुंचने पर सीएससी अधीक्षक कसमंडा डॉ अरविंद बाजपेई ने टीम के सभी सदस्यों को बुके देकर स्वागत भी किया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page