स्कूली शिक्षा, जीवन कौशल संवर्धन व कार्य दक्षता को बढ़ाने के लिए युवा भवन की समुदाय स्तर पर की जा रही स्थापना
सीतापुर। समुदाय में स्कूली शिक्षा ,जीवन कौशल व दक्षता संवर्धन के लिए बनाए जा रहे हैं “युवा भवन ” प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खंड बिसवां ,सकरन ,खैराबाद व सिधौली के 200 गाँवो में बच्चों व युवावों के स्कूली शिक्षा ,जीवन कौशल संवर्धन व कार्य दक्षता को बढ़ाने के लिए समुदाय स्तर पर युवा भवन की स्थापना समुदाय के सहयोग से की जा रही हैं.
,प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि इन चार ब्लाकों में प्रथम का डिजिटल कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों से संचालित हैं. जिसमे कुल 1350 डिजिटल लर्निंग डिवाइस टेबलेट के माध्यम से कुल 1700 समूह व 8500 बच्चे कक्षा 5 से 8 तक के कवर किये जा रहे हैं जिनके साथ लर्निंग ऐप प्रडीजी फ़ॉर स्कूल ,प्रडीजी फ़ॉर लाइफ व असेसमेंट ऐप का प्रयोग किया जा रहा हैं.

जिसमे बच्चे भाषा ,गणित ,विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ साथ आर्ट ,म्यूजिक ,हेल्थ ,थिएटर आदि गतिविधिया सीख रहे हैं ,इस कार्यक्रम में समुदाय स्तर पर शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 युवावों को ऑनलाइन पर्सनालिटी डेवलपमेंट,इंग्लिश स्पीकिंग ,ऑटोमोबाइल ,हॉस्पिलटी ,नर्सिंग ,ब्यूटीशियन के कोर्स निःशुल्क सिखाये जा रहे हैं. युवा भवन मुख्य रूप से इन्ही गतिविधियों को सीखने सिखाने का एक केंद्र होंगे जिसमे गाँव के अभिभावकों ,प्रधान ,शिक्षा से जुड़े लोग ,आशा ,आंगनवाड़ी ,स्कूल अध्यापकों का भी समुदाय आधारित गतिविधियो में प्रतिभाग हेतु सहयोग लिए जाएंगे ,सोमवार के चार विकास खंड बिसवां ,सकरन,खैराबाद व सिधौली में 80 गाँवो में युवा भवन का उद्घाटन कार्यक्रम किये गए.
इन युवा केंद्रों पर राजबेरी पाई मिनी कंप्यूटर ,इंटरनेट ,पुस्तकालय व रीडिंग मटेरियल की सुविधा रहेंगी जहां युवा ,बच्चे ,अभिभावक आसानी से सीख सकते हैं ।बिसवां व सकरन के निम्न गाँवो में सोमवार को युवा भवन स्थापित किये गए महोलिया कला ,लश्करपुर ,सुमरवा ,अदवारी ,भागीपुर ,शाहपुर ,पचूरूखी ,आम गौरैया ,अकबापुर ,पिपरकला ,पिपरखुर्द ,देवीयपुर ,महराजनगर आदि ,इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक कलीम खान ,लल्लन विमल व संदीप केसरवानी उपस्थित रहे.