गरीब बच्चों के लिए शिक्षा हेतु कालेज की स्थापना करना समाज के लिए बड़ा योगदान: अशोक रावत
सीतापुर। संदना क्षेत्र में शिक्षा की अलक जगाने वाले लार्ड कृण्णा सेन्ट वी.एन. इन्टर कालेज धर्मापुर के संस्थापक स्व. बाबू सिंह की प्रतिमा का आनावरण सांसद अशोक रावत द्वारा किया गया. इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में स्व. बाबू सिंह के योगदान को वक्ताओं ने याद किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व सरस्वती वंदना के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी ने की.
इस के पस्चात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी व कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. सांसद अशोक रावत ने कहा कि स्कूल बना कर शिक्षा का दान करना बहुत बड़ा दान है बच्चों को यदि शिक्षा मिल जाय तो वह सब कुछ कर सकते है जो लोगों ने किया है. स्व. बाबू सिंह को क्षेत्र के इस गांव में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा हेतु कालेज की स्थापना करना बहुत बड़ा योगदान बताया.
उन्होंने आगे कहा आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी है और गांव में विद्यालयों की संख्या बढने से गरीब तबके के होनहार छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे है जब इस इन्टर कालेज की स्व. बाबू सिंह ने स्थापना की थी तब आस पास 6 किलोमीटर के दायरे में कोई इन्टर कालेज नही था. कालेज की स्थापना होने से उन छात्र छात्राओं को बहुत बडी सुविधा प्राप्त हुई जो सिधौली और संदना शिक्षा ग्रहण करने नही जा पा रहे थे.
क्षेत्रीय विधायक राम कृष्ण भार्गव ने स्व. बाबू सिंह को क्षेत्र में शिक्षा के योगदान के लिए याद किया. मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल, सीआईसीएफ महानिदेशक शील वर्धन सिंह, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम गोपाल अवस्थी, मुनेंद्र अवस्थी, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा आदि लोगों ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखे.
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक संयोजक योगेंद्र सिंह व मुनेंद्र अवस्थी द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वही इस दौरान मौजूद पत्रकार संदीप मिश्रा, राजकुमार दीक्षित,समी अहमद, धर्मराज त्रिपाठी, आलोक त्रिवेदी, रोहित त्रिपाठी, मदन पाल सिंह, व कुलदीप शुक्ला को मिश्रिख सांसद अशोक रावत व विधायक राम कृष्ण भार्गव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर कमलावती पत्नी स्व. बाबू सिंह प्रवंधक लार्ड कृष्ण सेन्ट.वी.एन. इन्टर कालेज,अरविंद सिंह( पुत्र) काजल सिंह(बहू),
उत्तराखंड से आये आर एस एस के भरत सिंह, सीआईसीएफ महानिदेशक शील वर्धन सिंह, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश, बबलू अवस्थी, दिलीप मिश्रा, रामगोपाल अवस्थी, राजेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र मिश्र, शशांक पाण्डेय, संदीप मिश्रा, राजकुमार दीक्षित, इन्द्र प्रताप सिंह उर्फ लिटिल, लकी सिंह, भानु प्रताप सिंह, हरि सिसोदिया, सुरेंद्र अर्कवंशी, रोहित त्रिपाठी, एम पी सिंह अर्कवंशी, आदि लोग मौजूद रहे.