Surya Satta
राजनीतिहरदोई

पूरी भाजपा फ़ोटो खिंचास रोग से ग्रसित है: सुनील अर्कवंशी

हरदोई। हरदोई जिले की सण्डीला से बीजेपी की एमएलए अलका अर्कवंशी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर जाती हैं कि उन्हें चर्चा का विषय बनना पड़ जाता है. अबकी बार वाला तो अज़ब ही है जिसे मुद्दा बनाकर चुटकी ले ली है सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने सुनील अर्कवंशी ने ट्वीट कर तंज कसा है. कि बीजेपी विधायक सण्डीला अलका अर्कवंशी का एक शाहकार, फ़ोटो शूट की जल्दी में अपने हष्ट पुष्ट कार्यकर्ता को व्हील चेयर पर बैठाकर कर दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन, पूरी भाजपा फ़ोटो खिंचास रोग से ग्रसित है . पूरे मामले की खंज़र पड़ताल करने पर जो जानकारी सामने आई वो वाकई में दिलचस्प है.
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी के मुताबिक हुआ ये कि बीती 20 तारीख को अलका अर्कवंशी ने प्रयास नामक एनजीओ जो कि उनका अपना बताया जाता है के माध्यम से दिव्यांगों को उपकरण वितरण का कार्यक्रम कराया था जिसमे उनकी एक तस्वीर नजर आयी थी जिसमे एक मास्क पहने लड़का व्हील चेयर पर बैठा था और बाकी सब पीछे खड़े थी. अब चर्चा ये है कि असल मे वो लड़का बीजेपी एमएलए अलका अर्कवंशी के कार्यालय का कर्मचारी विनीत था जिसे अलका अर्कवंशी ने दिव्यांग का रूप देकर व्हील चेयर पर बैठाया , फ़ोटो खिंचाई , कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लखनऊ रवाना हो गयी.
ऐसा इसलिए हुआ कि उसी दिन लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्हें पहुंचना था जल्दी सुबह और उस समय तक इनके एनजीओ द्वारा बुलाये गए किसी दिव्यांग की एंट्री कार्यक्रम स्थल पर नही हो पाई थी , देर हो रही थी और उद्घाटन भी करना था ऐसे में पास खड़े कार्यालय कर्मचारी विनीत को मास्क पहनाकार व्हील चेयर पर बैठा दिया गया और फ़ोटो सेशन कराकर विधायक जो लखनऊ रवाना हो गई. बाद में अपने तय समय पर पहुंचे दिव्यांगों को विधायक जी के पति और अन्य परिजनों समर्थकों द्वारा उपकरण वितरित कर दिए गए. मामले की घनघोर चर्चा आम और खास दोनो हलकों में हो गयी है और खबर है कि उस व्हील चेयर पर बैठाए गए लड़के को कार्यालय से हटा दिया गया है मामले की चक चक हो जाने के बाद.
वहीं इस पूरे मामले में मौके पर चौका मारते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने बयान दिया है कि पूरी भाजपा फ़ोटो खिंचास रोग से ग्रसित है , मतलब बीजेपी की एमएलए अलका सिंह अर्कवंशी ने बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है विपक्षी दलों को.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page