इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
जबलपुर : कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली कलाकार मंजू जायसवाल का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इन्होंने सबसे छोटे साइज 1 सेंटीमीटर 1.5 सेंटीमीटर के गणेश जी की पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया है. मंजू ने पेंटिंग का कभी कोई कोर्स नहीं किया. वे स्वप्रेरणा से अलग-अलग ऑब्जेक्ट्स जैसे – कप, दीवार ,कैनवास ,कद्दू के बीज, जूट के थैले आदि में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरती है. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में श्रीमती मंजू का नाम दर्ज होने से संस्कारधानी गौरवान्वित है. इसका श्रेय वे अपने माता जी प्रेमलता व पिता जी. पी. जायसवाल और पति अंचल चौकसे को देती हैं.
कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि मंजू जायसवाल कला के साथ -साथ साहित्य व समाजसेवा में गहरी रुचि रखती है एवं कुशल शिक्षिका के रूप में सेवा प्रदान कर रही है. गरीब बच्चों को शिक्षित व प्रोत्साहित करने में इनकी विशेष रुचि है. मंजू जायसवाल विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी है। कवि संगम त्रिपाठी ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है.