Surya Satta
उत्तर प्रदेश

127 गौवंश वाली बैसौली गौशाला में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों के शोर से भागा

सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार की देर रात बैसौली गांव की अस्थाई गौशाला में तेंदुआ घुस आया। गौशाला में मौजूद 127 गौवंश में से 14 छोटे बछड़े हैं।
इससे पहले 1 और 3 सितंबर को भी तेंदुआ गौशाला में घुस चुका है। इन दो घटनाओं में तेंदुए ने दो बछड़ों को शिकार बनाया था। वन विभाग ने तब गौशाला के पास पिंजड़ा लगाया था।
रविवार रात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज देखते ही ग्रामीण एकत्र हुए और शोर मचाया। इससे घबराकर तेंदुआ भाग गया। इस बार किसी गौवंश या ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचा।
ग्राम प्रधान राजेश ने तेंदुए की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
गोंदलामऊ क्षेत्र के अढनापुर, बरताल, अनोगी, संदना, गैथा, महेशपुर और रघुनाथपुर में बाघ और तेंदुए दिखने की खबरें आ रही हैं। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामीण खेतों में अकेले जाने से बच रहे हैं। बच्चे भी बाहर खेलने से डर रहे हैं। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर ने बताया कि जैसे ही गौशाला में तेंदुआ होने की जानकारी मिले तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कांबिंग की जा रही।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page