बच्चों के इंग्लिश विषय की दक्षता संवर्धन हेतु समुदाय में चलाए जा रहे हैं इंग्लिश समर कैम्प
सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सीतापुर के विकास खंड बिसवां ,सकरन ,खैराबाद व सिधौली के 200 गाँवो में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों की अंग्रेजी विषय की दक्षता बढ़ाने के लिए इंग्लिश कोच लेड कैम्प संचालित किए जा रहे हैं.

कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि 200 गाँवो में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के कुल 1800 समूह बनाये गए हैं जिन्हें कुल 1352 टेबलेट डिवाइस दिए गए हैं जिसकी मदद से बच्चे भाषा ,गणित ,विज्ञान व अंग्रेजी विषय का कंटेंट ऑफ लाइन सीख रहे हैं ,गर्मियो की छुट्टियो के दौरान इन सभी गाँवो में एक महीने के इंग्लिश कैम्प संचालित किए जा रहे हैं.

जिसमे मुख्य रूप से कन्वर्सेशन ,वर्ड चार्ट ,पासिंग द पार्सल ,रिपीट आफ्टर मी ,आई से यू से आदि गतिविधियो के माध्यम से लेटर ,वर्ड ,सेन्टेंस आदि सीखाए जा रहे हैं ,जिसके लिए वर्ड चार्ट ,अल्फाबेट चार्ट ,पिक्चर चार्ट आदि शिक्षण सामग्री समूह में दी गई हैं.
,समुदाय में बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में मदद के लिए 200 गाँवो में 1000 यूथ हैं जो समुदाय स्तर पर बच्चो को गतिविधियां करने में मदद करते हैं बदले में इन यूथ की दक्षता बढ़ाने के लिए ऑन लाइन कौशल विकास के कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं इंग्लिश समर कैम्प एक महीने के लिए संचालित हैं जिसमे समापन के बाद बच्चो के सीखने के अधिगम स्तर का मूल्यांकन किया जायेगा.