Surya Satta
सीतापुर

250 युवावों को दिया गया इंग्लिश समर कैम्प प्रशिक्षण  

सीतापुर। प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खंड सिधौली के 50 गाँवो के कुल 250 युवावों को बैच अनुसार इंग्लिश विषय का गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया.
 जिसमे सिधौली के सिंहपुर ,कुँवर पुर ,बहेरवा ,अलदादपुर ,आलमपुर ,धर्मपुर ,किरतपुर,बनियानी ,खजुरिया ,बाँसखेरा ,रामदाना ,हरदोइया आदि गाँव के युवावों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि कोच लेड इंग्लिश समर कैम्प 15 मई से 30 जून तक विकास खंड सिधौली के 50 गाँवो में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के साथ संचालित किया जायेगा जिसमे ,प्रारंभिक व शब्द स्तर के बच्चों को विशेष तौर पर फोकस किया जायेगा.
 जिसमे इंग्लिश चार्ट ,पिक्चर कार्ड ,लेटर व वर्ड कार्ड ,इंग्लिश बुक लेट आदि मटेरियल का प्रयोग किया जायेगा जिसमे प्रमुख रूप पासिंग द पार्सल ,कंवर्सेसन ,वर्ड व सेन्टेंस मेकिंग आदि गतिविधियां बच्चों के साथ की जाएंगी. प्रशिक्षण कार्यशाला में सलमान खान,हरिशंकर ,अंकित वर्मा ,महेंद्र कुमार ,श्याम जी तिवारी,धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page