कर्मचारी निष्ठा से करे अपने दायत्व का निर्वहन : रविंद्र सिंह
शिक्षणेत्तर संवर्ग का नही होने दिया जाएगा उत्पीड़न
मथुरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ द्वारा नवागत डीआईओएस मथुरा का अभिनंदन किया गया। इस अभिनंदन दौरान जिला विधालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने अपने उदबोधन मे कहा कि सभी अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करे मै पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। संघ के महामंत्री अक्षय भारद्वाज ने संघ परिवार का परिचय कराया। प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए प्रदेश महामंत्री ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार ने श्री सिंह को पूर्ण विश्वास दिलाया कि संघ आपको कभी निराश नहीं करेगा पूर्ण ईमानदारी के साथ कर्मचारी वर्ग कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।
जिलाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने जनपद के एडेड विद्यालयों मे कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया जिसमे आने वाली समस्याओ ओर उनका समयबद्ध निराकरण सुगमता पूर्वक हो।
अभिनंदन दौरान रविंद्र सिंह का स्वागत मुकेश सिंह सिकरवार अक्षय भारद्वाज उमेश गुप्ता ने साफा बांधकर एवम प्रभु श्री राधा कृष्ण की छवि चित्र प्रदान कर किया। इस दौरान जिला मंत्री संजय कुंतल, नारायण प्रसाद पाण्डेय, विजय शर्मा, राधा चरण, बलदेव सिंह, ठाकुर गिरधारी लाल, प्रेम सिंह, सत्यभान सिंह, प्रभात कुमार, राजेश कुमार, आदि उपस्थित थे