बरई जलालपुर कस्बे की 2 दिन बाद भी चालू नहीं हो सकी विद्युत सप्लाई
सीतापुर। मंगलवार शाम को बरई जलालपुर कस्बे में रखा ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बीते 60 घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप चल रही है इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही शाहपुर गांव का ट्रांसफार्मर भी लगभग 1 सप्ताह से फुंका पड़ा है. किसानों की फसल सूख रही है कर्मचारी उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते जिससे यह पता चल सके कि विद्युत आपूर्ति कब बहाल हो पाएगी कर्मचारियों को तो छोड़ो यहां तो जिम्मेदार जेई तक फोन नहीं उठाते.
शाहपुर निवासी गोल्हे सिंह ने बताया 1 सप्ताह हो चुका है ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है कोई भी कर्मचारी फोन नहीं उठाता गन्ना सूख रहा है. पोलिश गुप्ता ने बताया लाइट ना आने से पानी की बहुत बड़ी समस्या है घर के सामने लगाकर से खराब पड़ा है लाइट ना आने से समार नहीं चल पा रहा है दूर नल पानी लाना पड़ रहा है.
जेई रविंद्र गौतम का फोन नहीं उठाने पर विद्युत कर्मचारी सुजीत कुमार ने बताया ट्रांसफार्मर आ चुके हैं कर्मचारियों ने जलालपुर वह शाहपुर दोनों ट्रांसफार्मर रख दिए हैं ट्रांसफार्मर चार्ज होने में कम से कम 8 घंटे का समय लगेगा उसके बाद विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी.