Surya Satta
उत्तर प्रदेशगोरखपुर

सरकारी योजना में आवास पाने पर सीएम योगी का आभार जताने पहुंची बौनी महिला

 

गोरखपुर : धन्य हो महाराज जी! आपके किरपा अउर असिरबाद से अब हमरो पक्का मकान बनि गइल. एक बेर ले त अइसन लगत रहल की हम्मन के जिनगी मड़ईये में बीती जाई. लेकिन आप हमरे जइसन न जाने केतना जनी के पक्का मकान के मालिक बना दिहलीं. अब महाराज जी बस आपके साथे फोटो खींचवउले के इच्छा बा.

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में भोजपुरी बोली में भावनाओं की यह अभिव्यक्ति बौने कद की महिला, गोला क्षेत्र के ग्राम बरहल निवासी श्रीमती उषा के हैं. जनता दर्शन में लोग सिर्फ अपनी परेशानियां लेकर ही नहीं आए थे. कुछ मुख्यमंत्री से मिले संबल के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने भी पहुंचे थे. इन्हीं में शामिल थीं बौनी महिला श्रीमती उषा. जनता दर्शन के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उषा ने उन्हें बताया कि उन्हें सरकारी योजना से आवास मिल गया है और इसके लिए वह धन्यवाद देने आई हैं. उषा ने सीएम योगी से उनके साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया. आग्रह स्वीकार कर मुख्यमंत्री ने उनके साथ फोटो खिंचवाई.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page