कोटे की दुकान के चयन के दौरान विवाद बीडीओ की गाड़ी पर हुआ पथराव
सीतापुर। सकरन विकास क्षेत्र के जमलापुर ग्राम पंचायत में आज कोटे की दुकान के चयन के दौरान कुछ लोग उपद्रव व मारपीट करने लगे जिससे कुछ लोगों को जहां चोट आई है वहीं खंड विकास अधिकारी सकरन की गाड़ी पर भी पथराव किया गया.
बीडीओ सकरन राम लगन वर्मा के साथ एडीओ पंचायत श्री कृष्ण सरोज,एडीओ आईएसबी जितेंद्र रस्तोगी,सचिव सुभाष दीक्षित,शिवमंगल मिश्रा आज जमलापुर गांव में कोटे की दुकान के चयन के लिए गए थे. चयन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार में किया जाना था. नियमानुसार परिवार की तीसरी पीढ़ी तक ही लाभ मिलना था लेकिन आवेदक चौथी पीढ़ी से था जिसके चलते आज चयन प्रक्रिया रोक दी गई थी.
इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों के द्वारा मौके पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट और उपद्रव किया गया. घटना के दौरान बीडीओ सकरन की गाड़ी पर पथराव हुआ जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया. बीडीओ सकरन राम लगन वर्मा ने बताया कि कोटे की दुकान के चयन को लेकर अंगरौजा गाँव स्थित पंचायत भवन में बैठक बुलाई गई थी. जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा माहौल बिगाड़ने को लेकर उपद्रव किया गया घटना की जानकारी सकरन पुलिस को दी गई है. एसएचओ सकरन मनीष सिंह ने बताया कि कोटे की दुकान के चयन के दौरान हुए विवाद में दोनों पक्षों की ओर से दर्जन भर लोगों की नामजद तहरीर दी गई है. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.