अघोषित बिजली कटौती होने से बिसवां कस्बे के लोगों ने पॉवर हाउस का किया घेराव
सीतापुर। अघोषित बिजली कटौती होने से नगरवासियों ने पॉवर हाउस का घेराव किया. मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी के समझाने पर बाशिंदे शांत हुए और अपने घरों में लौट गए हालाँकि आश्वाशन के बाद भी बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी. बुधवार देर रात बिजली कटौती से परेशान नगरवासी पॉवर हाउस का घेराव करने पहुँच गए, लेकिन पॉवर हाउस में कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद न होने के कारण नगरवासियों का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया.

पूर्व जिला पंचायत आशीष गुप्ता के द्वारा फोन से सूचना दिए जाने के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा पहुंचे और लोगो समझाने का प्रयास किया, मौके पर उपखण्ड अधिकारी व जेई को न पाकर उपजिलाधिकारी भी नाराज दिखे, उन्होंने मुख्यमंत्री के ड्यूटी क्षेत्र में निवास करने वाले आदेश का हवाला देते हुए रूटीन रजिस्टर पर अनुपस्थित अधिकारीयों की अनुपस्थिति दर्ज कर दी और आमजन को समझाने का प्रयास करते हुए घर जाने की बात कही.
उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद लोग अपने घरों को लौट गए हालाँकि आश्वाशन के बाद भी रातभर बिजली कटौती होती रही. पॉवर हाउस में रोष दर्ज कराने वालों में पूर्व जिलापंचायत सदस्य आशीष गुप्ता, समाजसेवी विवेक पाण्डेय, अंशू रस्तोगी, दिवाकर वर्मा, रंजन श्रीवास्तव, पियूष शुक्ला, यश शर्मा, छंगा, प्रेमचंद वर्मा समेत बड़ी की संख्या में बाशिंदे मौजूद रहे.
बिजली विभाग के अधिकारीयों के उदासीन रवैये से परेशान पूर्व सदस्य इस्पात मंत्रालय भारत सरकार आशीष गुप्ता ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी बिसवां को सौंपा है. जिसमे कहा गया है कि उपखण्ड अधिकारी व जेई की कार्यशैली आमजनमानस के प्रति कतई अनुकूल नहीं है इनका सरकारी नंबर कभी उपलब्ध नहीं रहता. यह लोग शासनादेश के विरुद्ध रात्रि के समय बिसवां में प्रवास भी नहीं करते हैं इन अधिकारीयों की कार्यशैली से बिसवां की अवाम में भारी रोष व्याप्त है.