ओमप्रकाश राजभर पर हुए हमले के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने के चलते 13 मई को विशाल धरना प्रदर्शन का सुभासपा ने किया आवाहन
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय श्री ओमप्रकाश राजभर जी पर जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में हुए हमले में दोषियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किए जाने को लेकर 13 मई को गाजीपुर जनपद के सूरज पाण्डेय पार्क में सुभासपा द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री महासचिव अरविंद राजभर जी द्वारा आज गुरुवार को जारी किए गए पत्र के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व प्रदेश के पदाधिकारियों व उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाध्यक्षों को गाजीपुर जनपद के सरजू पाण्डेय पार्क में कल दिनांक 13/05/2022 को आयोजित किए गए विशाल धरना प्रदर्शन की जानकारी पत्र के माध्यम से दी है. इस पत्र के माध्यम से निर्धारित धरना स्थल पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर अन्याय के खिलाफ एक जुट होने का अनुरोध किया गया है.
सुभासपा के राष्ट्रीय श्री अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी 10 मई 2022 को विधानसभा जहुराबाद क्षेत्र के गांव पहदरिया थाना करीमुद्दीनपुर गाज़ीपुर में एक परिवार के यहाँ पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए हुए थे. वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोल दिया था. वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों व अन्य लोगों द्वारा घटना स्थल से कुछ दूर पर उन्होंने सुरक्षित लेजाया गया था. लेकिन अभी तक हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने व उल्टे पुलिस द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित 17 लोगों के विरुद्ध क्रॉस केस दर्ज किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जायेगा.