गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुकी है डॉ. रूपा व्यास
राजस्थान। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (लंदन) के प्रेसिडेंट अलिस्टार रिचार्ड्स व कार्यक्रम में उनकी टीम के सदस्य मयंक व्यास,रोमा, गिरीश व मिथू रॉय ने बताया कि 17 अप्रैल,2022 को विश्व स्तर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड,लंदन द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें,भारत के राजस्थान(रावतभाटा) से डॉ. रूपा व्यास की ड्राइंग को भी चयनित किया गया है,जो कि उनकी अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है. इससे पूर्व भी रूपा की दो रचनाओं को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
रूपा व्यास निरंतर स्थानीय,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक 500 से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं.
साथ ही छः वर्षीय पूर्वी शर्मा को भी इसमें शामिल किया गया,जो कि सबसे कम उम्र की कला क्षेत्र में यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली छात्रा हैं. इस अवसर पर रूपा व्यास को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ‘बदलाव मंच’ संस्थापक डॉ.दीपक क्रांति,रूपक क्रांति, ‘बदलाव मंच’ टीम व उनके परिवार के साथ समस्त रावतभाटा वासियों ने शुभकामनाएं दी हैं. कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि डॉ रुपा व्यास प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के सलाहकार मंडल में भी शामिल हैं. सामाजिक व साहित्यिक क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्य कर रही है.