लापता महंत की जानकारी होने पर बाड़ी पहुंचे दर्जनों संख्या में पहुंचे संत महंत
सीतापुर : 2 दिन पूर्व बाड़ी गांव के एक मंदिर के महंत पर 75 वर्षीय महिला द्वारा छेड़छाड़ के लगाए आरोप के बाद महिला बयान से पलट गई. 2 दिनों से लापता महंत की जानकारी होने पर दर्जनों संत महंत बाड़ी गांव पहुंचे.
आपको बता दें कि बीते 2 दिन पूर्व बाड़ी गांव के एक मोहल्ला निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गांव के ही एक ठाकुर द्वारा के महंत पर घर में आकर प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाये जाने के बाद छेड़छाड़ व घर से नगदी उठा ले जाने का आरोप लगाया था. दूसरे दिन महिला ने अपनी मानसिक स्थिति ठीक ना होने के हवाला देते हुए अपने बयान से पलट गई और उन्होंने कहा कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके चलते उसने महंत पर आरोप लगाए थे, सारे आरोप झूठे थे वही आरोप लगाने के बाद से ही महंत रामखेलावन लापता हो गए.
महंत के लापता होने की सूचना पहुंचे बजरंग मुनि बजरंग, बनगढ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी, तेरवा के रामजानकी मंदिर के महंत बिन्द्र दास सहित दर्जनों संत महंत बाड़ी गांव पहुंच गए. भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मामले की जांच करने के बाद संतोष दास खाकी ने बताया मंदिर के जमीन पर महिला उसके लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था जिसको लेकर यह विवाद चल रहा था और जिसके चलते ही महिला द्वारा महंत पर गलत आरोप लगाए गए थे महिला अपने आरोप वापस ले लिया हैं.