Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

टीबी से ग्रस्त बालिका को डॉक्टर धीरज मिश्रा ने लिया गोद

सीतापुर। ऐसे बहुत कम ही लोग मिलेंगे जो बीमार बच्चों को गोद लेकर उनका इलाज कर रहे हैं. सीतापुर(sitapur) जनपद के गोंदलामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर अधीक्षक तैनात डॉक्टर धीरज मिश्रा(Dr. Dheeraj Mishra) एक ऐसे डॉक्टर है, जो समाज सेवा में जुटे हैं. जिन्होंने टीबी से ग्रस्त एक बालिका को गोद लिया है.
 सरकार द्वारा टीबी रोगग्रस्त बच्चों के इलाज के लिए समाजसेवियों को आगे आने का आह्वान किया गया था. टीबी मुक्त भारत करने के लिए एक तरफ सरकार प्रयास कर रही है. ऐसे में समाजसेवी भी सरकार के काम में सहयोग कर रहे हैं.
जनपद के सीएचसी गोंदलामऊ अधीक्षक डाक्टर डॉ.धीरज मिश्रा ने टीबी ग्रस्त एक बालिका को गोद लिया है. उन्होंने टीबी ग्रस्त बालिका को गोद लेकर उसका इलाज करेंगे. इसके साथ ही उनके पौष्टिक आहार का भी ख्याल रखेंगे. डॉक्टर धीरज मिश्रा टीबी बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता का आह्वान भी करते हैं.
डाक्टर धीर मिश्रा ने बताया कि टीबी का इलाज बीच में छोड़ना बहुत घातक होता है. बच्चों को पौष्टिक आहार देते रहें,जिससे वह न सिर्फ टीबी से बचते हैं, बल्कि कुपोषण से भी उनका बचाव होता है. टीबी होने पर बच्चों का विकास रुक जाता है.
 डॉ.धीरज मिश्रा ने बताया कि टीबी देश में बहुत ही आम बीमारी है. खान-पान की कमी, आर्थिक मजबूरियां, साफ सफाई के अभाव से बीमारी फैलती है. घर में किसी परिवार के सदस्य को टीबी होने पर बच्चे भी इसकी चपेट में आ जाते हैं.
 इससे बच्चों का विकास रुक जाता है और उन्हें अन्य बीमारियां भी हो जाती है. हर बच्चे के जन्म पर उसे टीबी का टीका लग जाएं. ताकि बच्चे का बचाव जन्म से ही हो जाए और यह पहल सरकार की तरफ से स्वास्थ विभाग कर रहा है. निशुल्क इलाज के साथ पोषण भी जरूरी है  उन्होंने बताया कि टीबी की दवा बिल्कुल मुफ्त है. डॉक्टर  धीरज मिश्रा देश को टीबी से मुक्त करना चाहते हैं. यूपी में टीबी के मरीज ज्यादा है और इसके लिए आम आदमी सरकार को दोषी ठहराते हैं, लेकिन आम आदमी का भी कर्तव्य है कि टीबी मुक्त भारत अभियान जैसे सेवा कार्य में आगे आएं. उन्होंने बताया कि हमारे केंद्र पर जो भी व्यक्ति टीबी से पीड़ित आएगा. उसका इलाज, दवा और खाना-पीना बिल्कुल निशुल्क देंगे. डॉ.धीरज मिश्रा ने बताया कि गोद ली गई बालिका का उपचार चलने तक ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही इनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. डाक्टर धीरज मिश्रा के इस काम को क्षेत्रीय लोगों ने सराहा है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page