Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

त्योहारों के जश्न में न भूलें जिम्मेदारी, टीकाकरण जरूरी  – कोविड प्रोटोकॉल्स के संग मनाएं त्योहार: डा. मधु गैरोला  

सीतापुर। शरदकालीन त्योहारों की श्रंखला शुरू हो चुकी है। नवरात्र और दशहरा के बाद अब करवा चौथ, धनतेरस, दीपावली गोवर्धन पूजा, भइया दूज, देवोत्थान एकादशी, क्रिसमस आदि त्योहारों की धूम शुरू हो रही है. त्योहारों को आनंद और उत्साह से मनाने के साथ ही हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को भी नहीं भूलना होगा. त्योहारों को लेकर हम सभी को ढेर सारी खरीदारी भी करनी है, बार-बार बाजार जाना पड़ सकता है.

लापरवाही से बढ़ सकता है कोरोना वायरस के संक्रमण: डा. मधु गैरोला

 बाजारों में भी भीड़भाड़ बढ़ी है, ऐसे में हमें कोविड-19 के प्रोटोकाल को कतई नहीं भूलना है. साथ ही त्योहारों के अति उत्साह में हमें कोरोनारोधी टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी का भी पूरी गंभीरता से निर्वाहन करना है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला(CMO Dr. Madhu Garola) का कहना है कि जिले में कोविड स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ी है, ऐसे में हमारी लापरवाही से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने में सहायक होगी. इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि त्योहारी सीजन में भी यह कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रहे और इसको लेकर हम सभी को जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि त्योहारों को धूमधाम से मनाने के अति उत्साह में हमें कोरोना वैक्सीनेशन को लेेकर सजग रहने की जरूरत है. हमें अपने निर्धारित समय पर आवश्यकतानुसार वैक्सीन की पहली अथवा दूसरी डोज लगवानी चाहिए और इसमें कतई लापरवाही नहीं करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही बाजार और भीड़भाड़ वाली दूसरी जगहों पर जाना चाहिए, और ऐसे में मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.
 सीएमओ डा. मधु गैरोला ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, इनमें से पहली है कि हम समय पर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा लें, आवश्यकतानुसार और कोविड प्रोटोकाल्स का पालन करते हुए ही यात्रा करें और जिम्मेदारी के साथ त्योहार मनाएं। मास्क से अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें, बाहर की कोई भी चीज छूने से के बाद अपने हाथों को सेनिटाइज करें, बाहर से घर आने पर भी अपने हाथों को साबुन-पानी अथवा सेनिटाइज से अच्छी तरह से धुलें.

23.19 लाख को लगा कोरोनारोधी टीका

एसीएमओ और कोविड टीकाकरण के नोडल अफसर डॉ. पीके सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से जिले में कोरोना को कोई भी नया मरीज नहीं मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 23,19,665 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा चुका है. जिसमें से करीब 19,21, 493 लोगो को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज व 3,97,722 लोगो को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page