Surya Satta
सीतापुर

विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ DM ने की बैठक

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज(District Magistrate Vishal Bhardwaj) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार(Collectorate Auditorium) में सीतापुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन- 2022(Election of Member of Legislative Council – 2022) हेतु आलेख्य मतदेय स्थलों की सूची पर विचार विमर्श को बैठक आयोजित की गई.
 बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो अवगत करायें. निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक 4 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार का निर्गत की जायेगी. नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 11 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार निर्धारित किया गया है.
नाम निर्देशन की जांच दिनांक 14 फरवरी 2022 दिन सोमवार को की जायेगी तथा दिनांक 16 फरवरी 2022 दिन बुधवार तक नाम वापसी की जा सकेगी. मतदान दिनांक 03 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 08.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे सम्पन्न होगा तथा मतगणना दिनांक 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को होगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 मार्च 2022 दिन मंगलवार वह दिनांक निर्धारित है जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा.
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव तथा राजैनतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page