Surya Satta
सीतापुर

video van प्रचार वाहन को DM ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सीतापुर। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022(Special Brief Revision of Voter List-2022) के शुक्रवार को मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम(Major Dhyan Chand Stadium) में निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2021(Final publication of electoral rolls 05 January 2021) मतदाता सूची में पंजीकरण करवाएं, मतदाता सूची से संबंधित फार्म 6 निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित कराने के लिये, फार्म 6ए किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिये, फार्म 7 निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि कराने के लिये तथा फार्म 8ए एक ही निर्वाचन क्षेत्र में पते में परिवर्तन करवाने के लिये एल.ई.डी. वीडियो वैन प्रचार वाहन को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. यह एल0ई0डी0 वीडियो वैन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम बढ़वानें, टोल फ्री नम्बर 1950, ऑनलाइन आवेदन तथा फार्मों के बारे में जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करेगी.

यह अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी राम भरत तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा सहित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page