DM व SP अचानक पहुंचे रेउसा थाना, पुलिस कर्मियों के साथ के चुनाव तैयारियों को लेकर किया संवाद
सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह शुक्रवार दोपहर बाद अचानक रेउसा थाना पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के चुनाव तैयारियों को लेकर से संवाद किया गया.
जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने रेउसा थाने के सभी बीट प्रभारियों से उनका रजिस्टर मंगवाकर देखा. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रेउसा पुलिस द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के बाबत तैयारी के संबंध में स्थानीय पुलिस और सक्रियता बनाये रखने व चुनाव आचार संहिता के सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.