DM व SP ने नामांकन हेतु निर्धारित स्थल का किया निरीक्षण
सीतापुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (upcoming assembly elections 2022) के दृष्टिगत सोमवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज (District Magistrate Vishal Bhardwaj) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह(Superintendent R.P. Lion) द्वारा संयुक्त रूप से सदर तहसील में नामांकन हेतु निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निर्देश दिये कि नामांकन के दौरान कोई असुविधा न हो उसके लिये सभी संबंधित अधिकारी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कर लें. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने यह भी निर्देश दिये कि नामांकन हेतु जो भी प्रत्याशी आयेंगे, उनके साथ दो प्रस्तावकों के अतिरिक्त अन्य किसी को प्रवेश नही दिया जायेगा. इस पूरी नामांकन प्रक्रिया में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिये जिन प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही यथोचित बैरीकेटिंग, यातायात, नामांकन स्थल तक पहुंचनें, पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
इस दौरान यह अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक/सी0ओ0 सिटी पियूष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.