DM व SP ने मंगलवार को किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश
सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज (District Magistrate Vishal Bhardwaj) व पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह(Superintendent of Police R.P. Lion) ने मंगलवार को जनपद के 4 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने मुस्लिम जूनियर हाईस्कूल, जफर मेमोरियल मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कालेज, मुस्लिम जूनियर हाईस्कूल व आर.के. एशियन पब्लिक स्कूल का निरीक्षण कर चल रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली. समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये.
DM ने सभी केन्द्रों पर शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी केन्द्रों पर शौचालय की समुचित व्यवस्था की जायें. जिलाधिकारी ने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें. दिव्यांगजनों हेतु रैम्प का प्रबन्ध भी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.
SP ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा सुरक्षा से संबंधित तैयारियां समय रहते हो पूर्ण
पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह ने संबंधित क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये अपने बूथों का निरीक्षण कर लें तथा सुरक्षा से संबंधित तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदान के समय कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग हेतु गोले बनाये जाये तथा बेरीकेटिंग का प्रबन्ध भी सुनिश्चित किया जाये. मतदान के दौरान प्रवेश व निकास मार्गों की अलग-अलग व्यवस्था की जाये.