आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत DM व SP ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
सीतापुर। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 (upcoming assembly elections-2022) के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज(District Magistrate Vishal Bhardwaj) एवं पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह(Superintendent of Police R.P. Lion) द्वारा संयुक्त रूप से महमूदाबाद विधान सभा(Mahmudabad Legislative Assembly) अन्तर्गत मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बा महमूदाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय सिरौली तथा विधानसभा सिधौली (Assembly Sidhauli) अन्तर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर एवं गांधी इण्टर कॉलेज(Gandhi Inter College) कस्बा सिधौली का निरीक्षण किया गया.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने तहसील परिसर महमूदाबाद में स्थापित मतदाता सेल्फी बूथ पर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान में भी प्रतिभाग किया.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी बूथों पर आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण किये जाये. ए.एम.एफ. की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये. उन्होंनें कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित किया जाये.