Surya Satta
सीतापुर

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गौसंरक्षण के संबंध में बैठक

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज(District Magistrate Vishal Bhardwaj) ने कलेक्ट्रेट सभागार में गौसंरक्षण के संबंध में बैठक आयोजित(Meeting organized regarding cow protection in Collectorate Auditorium) की. इन दौरान जिलाधिकारी ने शीतलहर के दृष्टिगत सभी गौआश्रय स्थलों पर आवश्यक प्रबंध, चारे, पानी एवं अलाव के साथ पर्याप्त शेड का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए. पशुओं के बीमार होने पर उनके इलाज की तत्काल व्यवस्था की जाये तथा निर्माणाधीन समस्त गौआश्रय स्थलों के शेष कार्यों को पूर्ण कराते हुये उनका संचालन अविलम्ब प्रारम्भ कराया जाये जाने के भी निर्देश दिए गये.
 जिलाधिकारी ने कहा कि गौसंरक्षण शासन की शीर्षतम प्राथमिकताओं में सम्मिलित है. इसलिये इससे संबंधित सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी गौआश्रय स्थलों में क्षमता के अनुरूप गौवंश संरक्षित किया जाये. गौआश्रय स्थलों में आवश्यक प्रबंध पूर्ण रखे जाये. शीतलहर के दृष्टिगत अलाव एवं पर्याप्त शेड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने चारे का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं के बीमार होेने पर तत्काल उनके उचित इलाज का प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाये. साथ ही निर्माणाधीन गौआश्रय स्थलों के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुये उन्हें संचालित कराये जाने के निर्देश दिये.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लम्बित भुगतान शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा उपभोग प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाये. उन्होंने निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर नियमित रूप से उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी बैठक कर नियमित रूप से समीक्षा करें तथा बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये कार्यों को शीघ्र सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही बेसहारा पशुओं को शीघ्र ही गौआश्रय स्थलों तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण केन्द्रों के निर्माण में प्रधान भी पूर्ण सहयोग करें एवं शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करते हुये निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गौवंश का संरक्षण किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है.
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रभात कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, सहित संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page