Surya Satta
सीतापुर

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को मकर संक्रांति दी बधाई

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जनपदवासियों को मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत विशेष सावधानी और सतर्कता बरतना आवश्यक है.

कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से करज अनुपालन: जिलाधिकारी

 इसलिए मकर संक्रांति के आयोजनों में कोविड वैक्सीनेशन की डबल डोज प्राप्त किये हुए व्यक्ति ही सम्मिलित हों एवं कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करें. ओमिक्रान वैरिएन्ट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमण दर को नियंत्रण करने हेतु विभिन्न स्थलों पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसे बढ़ने से रोकने के लिए कोविड नियमों का यथा सोशल डिस्टेन्सिंग मास्क का उपयोग तथा सेनेटाइजर का प्रयोग की अनिवार्यता का कड़ाई से अनुपालन किया जाये.
उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए अवगत कराया है कि मकर संक्रान्ति स्नान में उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति दी जायेगी, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. विभिन्न बीमारियों से ग्रसित(कोमारबिड) व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलायें, बच्चे तथा ऐसे व्यक्ति जिनमें कोविड के लक्षण जैसे – खाँसी, जुखाम, बुखार इत्यादि हैं, से अनुरोध है कि मेला / स्नान वाली जगह पर न जाय। इसके साथ ही आम जनमानस अपील है कि मास्क लगाये,भीड़ एकत्रित न करें एवं कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करें.
जिलाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में जहाँ मकर संक्रान्ति का स्नान होना है व मेला लगना है वहाँ थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई व्यक्ति सर्दी , खासी , जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण से ग्रसित हो तो उन्हें मेले/स्नान में भाग न लेने के लिए अनुरोध के साथ तत्काल उनका आरटीपीसीआर/ट्रूनाट/ एण्टीजन टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी. इसके अतिरिक्त वहां स्वास्थ्य विभाग के साथ डाक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
 जिससे आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय सुविधा तत्काल उपलब्ध करायी जा सके. मेले / स्नान के स्थान पर समुचित साफ – सफाई एवं सेनेटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु भी निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page